भारतीय रेलवे ने शुरू की पहली बौद्ध सर्किट ट्रेन, बुद्ध से जुड़े स्मारकों की कराएगी यात्रा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक भारत और नेपाल के बीच अपनी पहली बौद्ध सर्किट ट्रेन (Buddhist Circuit Train) चलाएगा। ट्रेन यात्रियों को भारत (India) और नेपाल (Nepal) दोनों देशों में गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों की यात्रा करवाएगी।


इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के अनुसार, बौद्ध सर्किट ट्रेन महत्वपूर्ण बौद्ध स्मारकों को कवर करेगी। ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर रवाना होगी और गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थलों की यात्रा करवाने के बाद सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी।


लुम्बिनी - बुद्ध का जन्मस्थान


बोधगया - प्रबुद्धता का स्थान


सारनाथ - बुद्ध के पहले उपदेश


कुशीनगर - बुद्ध के निर्वाण का स्थान


IRCTC बौद्ध सर्किट टूर पर जाने के इच्छुक पर्यटकों के लिए कई आकर्षक पैकेज भी दे रही है। एसी प्रथम श्रेणी का पैकेज लेने वाले जोड़े को इसके लिए 1,23,900 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि एक एसी टू-टीयर के पैकेज की कीमत 1,01,430 रुपये होगी।