कॅरिअर ट्रेंड / कॅरिअर की दुनिया में अब पुराने रूल्स को तोड़कर स्थापित हो रही नई मान्यताएं

एजुकेशन डेस्क. एक एम्प्लॉई के तौर पर क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपको कुछ अलग करना हो, कुछ जोखिम उठाने हों और नई चीजें आजमानी हों, लेकिन आप कॅरिअर के रूल्स से बंधकर रह गए हों? यदि ऐसा है तो आपको यह जान लेना चाहिए कि दुनियाभर में कॅरिअर को लेकर नई मान्यताएं स्थापित हो रही हैं, जो पुरानी मान्यताओं से पूरी तरह अलग हैं। अगर आप किसी कॅरिअर मूव को अभी भी पुरानी कसौटियों पर परख रहे हैं, तो समय है नई कसौटियों को जानने-समझने का।


कॅरिअर की सीढ़ियां चढ़ने के लिए न करें इंतजार 
अब एम्प्लॉयर्स ऐसे टैलेंट को हायर करने को तरजीह दे रहे हैं, जिसके पास इनोवेटिव थिंकिंग की क्षमता हो। यही वजह है कि काबिलियत होने पर कॅरिअर की सीढ़ियां चढ़ने के लिए वर्षों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अगर आप किसी ऊंची पोस्ट के लिए अप्लाई करने को लेकर गंभीर हैं तो तुरंत ऐसा कीजिए। अन्यथा इंतजार की स्थिति में आप खुद को निराशा की तरफ धकेलने के अलावा कुछ नहीं करेंगे।


100% क्वालिफाइड न हों तो भी ट्राई करें


एम्प्लॉयर्स अब जॉब्स के लिए ऐसे कम एक्सपीरिएंस्ड लोगों के साथ भी चांसेज ले रहे हैं जो उन्हें यह यकीन दिला सकें कि वे उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इंटरव्यूअर को भरोसा दिलाएं कि आप में लीडरशिप, इमोशनल इंटेलिजेंस, कम्युनिकेशन, नेगोशिएशन या डिसिजन-मेकिंग स्किल्स हैं। अगर उन्हें ऐसा लगा कि आप भरोसेमंद व ईमानदार हैं तो आपके जॉब पाने की पूरी संभावना होगी।


कैलकुलेटेड रिस्क्स उठाने से नहीं डरें


एक संतुष्टिदायक कॅरिअर पाने के लिए कैलकुलेटेड रिस्क्स उठाने की जरूरत होती है। यह बात आंत्रप्रेन्योर्स के साथ ही सभी लेवल्स के एम्प्लॉईज पर भी लागू होती है। इनमें एक कंपनी जॉइन करने के दो वर्ष बाद ही दूसरी कंपनी जॉइन करना, ग्रोथ के मौके न देने वाली कंफर्टेबल जॉब को छोड़ना, बिजनेस शुरू करने के लिए जॉब से इस्तीफा देना, कॅरिअर चेंज या पैशन के लिए कुछ कम सैलरी वाली जॉब स्वीकार करना आदि शामिल हैं।


Popular posts
जॉब अलर्ट / रेगुलर फैकल्टी के 27 पदों पर भर्ती, दिल्ली में 8 से 11 फरवरी तक होंगे इंटरव्यू
ऑस्ट्रेलियन ओपन / वाइल्डकार्ड से आईं शारापोवा पहले ही राउंड में बाहर, क्रोएशिया की डोना वेकिच ने हराया; नडाल और मेदवेदेव जीते
एफडीडीआई / फुटवियर डिजाइन इंस्टीट्यूट में यूजी-पीजी के लिए एडमिशन शुरू, एंट्रेस टेस्ट 24 मई को
इंटरव्यू / 17 साल की शूटिंग चैम्पियन मनु भाकर बोलीं- जीतने के लिए हार भी जरूरी, इसी से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है
प्रिपरेशन टिप्स / परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए चार्ट पेपर पर डायग्राम, फॉर्मूले लिखें और पॉइंट्स बनाकर सेलेबस रिवाइज करें