क्रिकेट / विराट ने मयंक अग्रवाल का इंटरव्यू लिया; कहा- अगली बार मुझे आपसे तिहरा शतक चाहिए

खेल डेस्क. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मयंक अग्रवाल को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी के लिए दोहरा शतक लगाने वाले इस ओपनर का संक्षिप्त लेकिन रोचक इंटरव्यू लिया। इसमें विराट ने अग्रवाल से उनकी पारियों की चर्चा की। मयंक ने तीन टेस्ट में दो दोहरे शतक लगाए हैं। कप्तान ने इस बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि अगली बार वो उनसे दोहरा नहीं बल्कि तिहरा शतक चाहते हैं। यहां विराट और मयंक की बातचीत के अंश। 


अच्छी शुरुआत का फायदा टीम को होना चाहिए
विराट ने मयंक का परिचय कराते हुए कहा, “आज मेरे साथ वो खिलाड़ी है जिसने एक और दोहरा शतक लगाया है। मैं बात कर रहा हूं मयंक अग्रवाल की।” इसके बाद विराट ने कहा- मयंक ने बहुत जल्दी डबल सेंचुरी लगाई। फिर उन्होंने मयंक से ही पूछा- तीन टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक लगाने के बाद कैसा लग रहा है? जवाब में इस युवा बल्लेबाज ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। इससे भी ज्यादा इस बात की खुशी है कि मैं जब बल्लेबाजी करने गया और दोहरा शतक बनाया तो यह टीम के लिए मददगार साबित हुआ। एक ओपनर के तौर पर तो और भी ज्यादा संतुष्टि मिलती है जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं और इसका फायदा टीम को होता है।”


टीम की जीत जरूरी
इसके बाद विराट ने पूछा- लंबी पारियां खेलने के लिए आपकी मानसिक स्थिति क्या होती है? आप किस तरह की योजना बनाकर मैदान पर जाते हैं? जवाब में मयंक ने कहा, “हम सभी ऐसे दौर से भी गुजरते हैं जब रन नहीं बन पाते। इसके लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ता है। 20 या 25 रन पर आउट हो जाते हैं। तो हमें जब मौका मिलता है तो उसका सम्मान करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने चाहिए। टीम को ऐसी स्थिति में लाना चाहिए जहां से वो मैच हार न सके।”


'फिटनेस स्टैंडर्ड तो आपने ही तय किया'
फिर विराट ने अपना पसंदीदा विषय चुना। इस ओपनर से पूछा- आपने पिछले दो या तीन साल में अपनी फिटनेस पर कितना काम किया और ये आपके लिए कैसे मददगार साबित हुआ? जवाब में अग्रवाल ने कहा, “फिटनेस बेहद अहम है। अगर आप फिट नहीं हैं और जल्दी थक जाते हैं तो गलत बात है। इसलिए ये बहुत जरूरी है। और क्या कहूं। ये तो आप हैं जिन्होंने फिटनेस के लिए इतने हाई स्टेंडर्ड सेट किए हैं। इसलिए, इस विषय पर तो आप ही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं।” इंटरव्यू खत्म करते वक्त विराट ने कहा- मयंक इसलिए टीम में नहीं हैं क्योंकि उन्हें मौका मिला और उन्होंने उसे भुनाया। वो इसलिए यहां हैं क्योंकि वो टीम को जीत दिलाने में यकीन रखते हैं। इसके बाद विराट ने मयंक से कहा- अगली बार आपसे मुझे दोहरा नहीं, बल्कि तिहरा शतक चाहिए। विराट ने यह बात उंगलियों से इशारे में कही।