ऑस्ट्रेलियन ओपन / वाइल्डकार्ड से आईं शारापोवा पहले ही राउंड में बाहर, क्रोएशिया की डोना वेकिच ने हराया; नडाल और मेदवेदेव जीते

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन मंगलवार को 2008 की चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा को पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। वे वाइल्डकार्ड से टूर्नामेंट में आईं थी। शारापोवा को 19वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया की डोना वेकिच ने शिकस्त दी। वेकिच ने यह मुकाबला 6-3, 6-4 से अपने नाम किया। 32 साल की शारापोवा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 145वें स्थान पर हैं। दूसरी ओर, मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने बोलीविया के हूगो डेलियन को 6-2, 6-3, 6-0 से हरा दिया।


मेन्स सिंंगल्स में वर्ल्ड नंबर-4 रूस के दानिल मेदवेदेव और ऑस्ट्रेलिया के निक किरगियोस ने जीत दर्ज की। मेदवेदेव ने अमेरिका के फ्रांसिंस टिआफो को 6-3 4-6 6-4 6-2 से हराया। वहीं, किरगियोस ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-2 7-6(3) 7-6(1) से हराया।


वानरिंका, खाचानोव और थिएम भी जीते


2014 के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका ने बोस्निया के दमिर जुमहुर को 7-5 6-7(4) 6-4 6-4 से हरा दिया। रूस के करेन खाचानोव ने स्पेन के मारियो विलेला मार्टिनेज को 4-6 6-4 7-6(4) 6-3 से शिकस्त दी। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने फ्रांस के एड्रियन मनारिनो को 6-3, 7-5, 6-2 से हराया। वहीं, क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने फ्रांस के कोरेंटिन माउते को 6-3, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।


शारापोवा पर 2016 में 15 महीने का प्रतिबंध लगा था
शारापोवा 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ड्रग टेस्ट में फेल हो गईं थी। इसके बाद उनपर 15 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। वे प्रतिबंध के बाद अपने पुराने फॉर्म में नहीं लौट सकी हैं। पिछले साल वे कंधे की चोट के कारण भी टेनिस कोर्ट से बहुत दिनों तक बाहर रही थीं। शारापोवा लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम के पहले ही राउंड में बाहर हो गईं। इससे पहले वे पिछले साल यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन में भी हार गईं थी।


प्लिस्कोवा ने मलाडेनोविच को हराया, हालेप और मुगुरूजा भी जीतीं
दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-2 महिला खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पहले राउंड में जीत दर्ज की। उन्होंने फ्रांस की क्रिस्टिना मलाडेनोविच को 6-1, 7-5 से हराया। प्लिस्कोवा अब तक ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकी हैं। वे 2016 में यूएस ओपन के फाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के खिलाफ हार गईं थी। दूसरी ओर, चौथी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 69 मिनट में 7-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। स्पेन की मुगुरुजा ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 0-6, 6-1, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।  


Popular posts
जॉब अलर्ट / रेगुलर फैकल्टी के 27 पदों पर भर्ती, दिल्ली में 8 से 11 फरवरी तक होंगे इंटरव्यू
एफडीडीआई / फुटवियर डिजाइन इंस्टीट्यूट में यूजी-पीजी के लिए एडमिशन शुरू, एंट्रेस टेस्ट 24 मई को
इंटरव्यू / 17 साल की शूटिंग चैम्पियन मनु भाकर बोलीं- जीतने के लिए हार भी जरूरी, इसी से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है
प्रिपरेशन टिप्स / परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए चार्ट पेपर पर डायग्राम, फॉर्मूले लिखें और पॉइंट्स बनाकर सेलेबस रिवाइज करें