एम्बाप्पे की हैट्रिक से पीएसजी फ्रेंच कप का सेमीफाइनल जीता, रियाल सोसिडाड भी 32 साल बाद कोपा डेल रे के फाइनल में

फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट फ्रेंच कप और स्पेन के कोपा डेल रे में बुधवार देर रात सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। फ्रेंच कप में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) लियोन को 5-1 से हराकर फाइनल में पहुंच गई। वहीं, कोपा डेल रे में रियाल सोसिडाड ने लेग-2 मुकाबले में मिरांडेस को 1-0 से शिकस्त दी। टीम ने आखिरी बार यह खिताब 1987 में जीता था। सोसिडाड के लिए एकमात्र गोल मिकेल ओयरजाबल ने 41वें मिनट में किया।


फ्रेंच कप के सेमीफाइनल में पहला गोल लियोन के मार्टिन टेरियर ने 11वें मिनट में किया था। इसके बाद तीसरे मिनट में ही किलियन एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए पहला गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। एम्बाप्पे ने मैच के 70वें और इंजरी टाइम (90+2वें मिनट) में दो गोल और दागे। इनके अलावा नेमार ने 64वें मिनट में पेनाल्टी से और पाब्लो सरबिया ने 81वें मिनट गोल किया।


एम्बाप्पे के गोल रिकॉर्ड

























सीजनगोल
2019-2030
2018-1939
2017-1821
2016-1726

लीग-1 में पीएसजी 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर


फ्रांस की लीग-1 में पीएसजी 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है। टीम ने 27 में से 22 मुकाबले जीते हैं। उसे 3 में हार मिली, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। जबकि लियोन 5वें नंबर पर है। टीम के 27 मैच में 40 अंक हैं। लियोन ने 11 मैच जीते, 9 हारे और 7 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। वहीं, स्पेन की सबसे बड़ी लीग ‘ला लिगा’ में रियाल सोसिडाड 43 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर काबिज है। टीम ने 25 में से 13 मैच जीते, 8 हारे और 4 ड्रॉ खेले हैं।


Popular posts
जॉब अलर्ट / रेगुलर फैकल्टी के 27 पदों पर भर्ती, दिल्ली में 8 से 11 फरवरी तक होंगे इंटरव्यू
ऑस्ट्रेलियन ओपन / वाइल्डकार्ड से आईं शारापोवा पहले ही राउंड में बाहर, क्रोएशिया की डोना वेकिच ने हराया; नडाल और मेदवेदेव जीते
एफडीडीआई / फुटवियर डिजाइन इंस्टीट्यूट में यूजी-पीजी के लिए एडमिशन शुरू, एंट्रेस टेस्ट 24 मई को
इंटरव्यू / 17 साल की शूटिंग चैम्पियन मनु भाकर बोलीं- जीतने के लिए हार भी जरूरी, इसी से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है
प्रिपरेशन टिप्स / परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए चार्ट पेपर पर डायग्राम, फॉर्मूले लिखें और पॉइंट्स बनाकर सेलेबस रिवाइज करें